हापुड़, जनवरी 13 -- गढ़मुक्तेश्वर। पालिका सीमा में चल रहे टोल प्लाजा को हटवाने और ब्रजघाट से होकर बनने वाले बाईपास को स्याना चौपला से होकर गांव लठीरा में होकर बनवाने की मांग को लेकर चल रहा बेमियादी धरना 23 वें दिन भी जारी रहा। गढ़ पालिका सीमा में संचालित हो रहे ब्रजघाट टोल प्लाजा को अवैध बताकर हटवाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे समाजसेवी पंकज लोधी राजपूत का तहसील परिसर में चल रहा बेमियादी धरना मंगलवार को 23 वें दिन भी जारी रहा। विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। पंकज लोधी ने कहा कि गढ़ पालिका सीमा में अवैध रूप से संचालित हो रहे टोल प्लाजा को हटवाया जाए। साथ ही ब्रजघाट गंगानगरी की बाहरी साइड में बनने वाले बाईपास को स्याना चौपला से कार्तिक पूर्णिमा मेला क्षेत्र से जुड़े गांव ल...