रांची, मई 20 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। अनगड़ा थाना क्षेत्र के हेसल तुरुप टोल प्लाजा में मजदूरों को कम वेतन देने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर समाजसेवी सह सपा के प्रदेश प्रमुख महासचिव मुस्तफा अंसारी ने श्रम आयुक्त को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। लिखित आवेदन में आरोप लगाया गया है कि टोल प्लाजा पर कार्यरत 40 मजदूरों को सरकार द्वारा तय मजदूरी से बहुत कम मजदूरी पर काम कराया जाता है। उचित मजदूरी मांगने पर प्रबंधन द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है। मजदूरों को कोई सुविधा नहीं दी जाती है। महिला मजदूरों से देर रात तक काम लिया जाता है। मजदूरों ने श्रम आयुक्त से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...