लोहरदगा, मई 5 -- कुडू, प्रतिनिधि। एनएच 39 कुडू-रांची रोड में मांडर में अवस्थित टोल प्लाजा पर कर्मियों की लापरवाही और मनमानी के कारण गंभीर मरीजों को ले जाने वाले एंबुलेंस को भी अक्सर जाम में फंसना पड़ता है। इससे एम्बुलेंस में सवार मरीजों को खासी परेशानी होती है। स्वास्थ्य विभाग भी इससे परेशान और चिंतित है। कुडू सीएचसी के एम्बुलेंस चालक अताउल्लाह अंसारी रिंकू ने बताया कि टोल कर्मियों द्वारा गंभीर मरीज़ों को ले जाने के क्रम में एम्बुलेंस को रोककर बेवजह समय बर्बाद करवाया जाता है। कभी एम्बुलेंस का निबंधन तो कभी फ़ास्ट टैग की मांग की जाती है। बाद में अस्पताल की पर्ची और लॉग बुक दिखाने के बाद जाने दिया जाता है। लेकिन यह सब करने में हर बार दस से 15 मिनट निकल जाते हैं। व्यर्थ में बर्बाद किया गया यही 15 मिनट गंभीर मरीज़ों के लिए जानलेवा साबित हो सकता ...