हरिद्वार, जुलाई 13 -- बहादराबाद स्थित टोल प्लाजा पर शनिवार को कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ खंडित होने पर कुछ कांवड़ियों ने मार्ग का अवरुद्ध करने का प्रयास किया था। स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस के समझाने पर भी उपद्रवियों ने बात नहीं मानी। उन्होंने रोडवेज बस और थाना मोबाइल वाहन पर पथराव भी किया था। जिससे दोनों वाहनों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें वीरेंद्र पुत्र रविंद्र सिंह, निवासी सुल्तानपुर थाना बवाना दिल्ली, गोविंद कुमार पुत्र कृष्ण कुमार, निवासी ग्राम टेढ़ी थाना सुरेरी मथुरा और सुमित पुत्र संतोष, निवासी ग्राम चोन डेरे थाना डिबाई बुलंदशहर शामिल हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...