अयोध्या, मई 25 -- भदरसा संवाददाता। भरतकुण्ड पिपरी टोल प्लाजा पर टोल फ्री कराने को लेकर शनिवार को भारतीय किसान यूनियन ने टोल प्लाजा पर किसान महापंचायत के माध्यम से धरना दिया।उप जिलाधिकारी सोहावल और क्षेत्राधिकारी अयोध्या ने पंचायत में पहुंच समस्याओं को सुना। धरने को संबोधित करते हुए यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि भरतकुंड टोल प्लाजा नगर पंचायत भरत कुंड के क्षेत्र में दो लेन मार्ग पर स्थापित है,जो अवैध है। नियम के मुताबिक 60 किलोमीटर के पहले टोल स्थापित नहीं हो सकता है तथा टोल के केंद्र बिंदु से चारों तरफ 20 किलोमीटर के अंदर निवास करने वाले लोगों के लिए टोल फ्री रहेगा। टोल पर 10 सेकंड से अधिक खड़ा होने पर टोल फ्री का प्राविधान है। उन्होंने कहा कि टोल के आसपास की व्यवस्था सड़क भी खराब है जिसको भी ठीक होना चाहिए। जिला अध्य...