मेरठ, जून 28 -- मेरठ। भूड़भराल निवासी परिवार शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा। उन्होंने बताया उनके बेटे और उसके दोस्तों पर 16 जून को काशी टोल प्लाजा पर गोली चलाने वाले आरोपी समझौते का दबाव बना रहे हैं। समझौता न करने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। एसएसपी ऑफिस में जनसुनवाई कर रहे पुलिस अफसरों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। बताया गया कि काशी टोल प्लाजा पर अमरीश ने साथी कपिल, राहुल और अन्य के साथ मिलकर भूड़भराल निवासी नितिन, विकल, तुषार पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थी। नितिन और विकल घायल हो गए थे। हमले के मुख्य आरोपी अवनीश ने 23 जून को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, जहां वकीलों और पीड़ित परिवार ने उसकी पिटाई कर दी थी। शुक्रवार को पीड़ित नितिन के परिजनों ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच शिकायती पत्र देते हुए बताया कि आरोपियों के परिवार...