बुलंदशहर, फरवरी 1 -- सड़क सुरक्षा माह के उपलक्ष्य में गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेस पर लुहारली टोल प्लाजा कल्याण सिंह राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के सहयोग से लुहारली टोल प्लाजा पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें 32 कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वाले लोगों को सर्टिफिकेट भी दिया गया। इस मौके पर परियोजना प्रबन्धक अवधेश कुमार शर्मा, डा कमलेन्दर एवं डा दीपक सिंह जिला स्वास्थ्य समिति बुलंदशहर उपस्थित रहे।कार्यक्रम के आयोजक टोल प्लाजा मैनेजमेंट एवं यातायात पुलिस एसआई सत्येंद्र राठी एवं विनीत सिंह परियोजना अधिकारी, बजरंग सैनी, इंदरजीत, अरजीत दास गुप्ता, रजनीकांत द्विवेदी, दिनेश कौशिक, दया नन्द वर्मा, सोनवीर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...