मिर्जापुर, मई 16 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के वनस्थली महाविद्यालय के पास अस्थाई टोल प्लाजा पर मारपीट मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की मदद से घटना की जांच कर रही है। क्षेत्र के कटरा निवासी कमलेश कुमार चौहान पुत्र रामविलास चौहान सीमा सुरक्षा बल में तैनात हैं। वह घर पर आयोजित शादी समारोह में आए थे। बुधवार की शाम टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों से जमकर मारपीट हो गई थी। मारपीट में दोनों पक्षों से लोग जख्मी हो गए थे। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ था। पुलिस ने घायलों का उपचार कराया। प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित कमलेश की तहरीर पर दस से बारह व दूसरे पक्ष टोल मैनेजर अतुल सिंह की तहरीर दस से 12 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज...