बुलंदशहर, दिसम्बर 18 -- कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को एनएच-34 स्थित लुहारली टोल प्लाजा पर एक विशेष सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टोल प्लाजा पर तैनात अधिकारियों ने वाहन चालकों को कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर वाहनों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप और स्टिकर भी लगाए गए, जिससे कम दृश्यता की स्थिति में वाहनों की पहचान आसानी से हो सके। अधिकारियों ने चालकों को कोहरे में धीमी गति से वाहन चलाने, फॉग लाइट का सही उपयोग करने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की भी सलाह दी।अभियान का मुख्य उद्देश्य कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को मजबूत करना रहा। यह अ...