मुरादाबाद, दिसम्बर 18 -- मुरादाबाद। कोहरे की वजह से हो रहे हादसों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एनएचएआई अलर्ट कर दी गई है। हाईवे के टोल प्लाजों पर वाहनों को रोककर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं। यातायात पुलिस से मिलकर वाहनों की गति सीमित कराने की योजना तैयार की गई है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि हाईवे पर वाहनों की गति कम करने की अपील की जा रही है। टोल से लाउडस्पीकर से चालकों को सचेत किया जा रहा है। पेट्रोलिंग टीम की फ्रिक्वेंसी बढ़ा दी गई है। पुलिस के साथ समन्वय बनाकर हल्के वाहनों की अधिकतम गति 60 और भारी वाहनों की स्पीड 40 किलो मीटर प्रति घंटे कराने का अभियान शुरू किया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...