कन्नौज, मई 30 -- जलालाबाद। जेवा स्थित टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन भानू गुट की गाड़ियों को रोक टोल कर्मियों ने सभी गाड़ियों के मालिक के आधार कार्ड व किसान यूनियन की आईडी मांगी। इसपर किसान नेता नाराज हो गए और देखते ही देखते टोल कर्मियों से बहस होने लगी। इसी दौरान फ़ोन कर उन्होंने अपने साथियों को सूचित कर दिया। इसी दौरान किसान यूनियन के कई सदस्य और नेता मौके पर पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर हंगामा काटा। टोल मैनेजर ने संमझाबुझा कर मामला शांत कराया । गुरुवार को दोपहर को लगभग एक बजे भारतीय किसान यूनियन भानू गुट की पट्टी लगी गाड़ियां टोल प्लाजा पर निकलने से पहले रोक ली गई। जिससे गाड़ियों में बैठे लोगों और टोल कर्मियों के बीच बहस होने लगी। गाड़ियों में बैठे लोगों ने इसकी सूचना छिबरामऊ के भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों को दी। क...