मीरापुर, जून 7 -- मुजफ्फरनगर जिले में स्थित मीरापुर के मुझेड़ा टोल प्लाजा पर आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा और तोड़फोड़ करना भारी पड़ गया। दोनों दलों के नेता और 25 अज्ञात के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने टोल प्लाजा मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मुझेड़ा टोल प्लाजा पर शुक्रवार को आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा के जिला प्रभारी हुमायूं सिद्दीकी व भीम आर्मी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौतम रवि के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भीड़ ने धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान जमकर हंगामा करते हुए वाहनों को टोल फ्री कर दिया गया था। टोल प्लाजा के मैनेजर आकाश चौधरी ने प्रदर्शनकारियों पर टोल प्लाजा में तोड़फोड़ करने का भी आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपा के युव...