शामली, जनवरी 31 -- फास्ट टैग में पैसे न होने के कारण पीछे हटा रहे ट्रक चालक को दूसरे गाड़ी चालक तथा उसके साथियों ने बेल्टों से पिटाई कर दी, वहीं बीच बचाव करने आए चार टोल प्लाजा कर्मियों के साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। बाद में पहुंची पुलिस ने मारपीट करने वाले दो आरोपियों को हिरासत में लिया, वहीं घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। इस मारपीट में पांच लोग घायल बताए जा रहे है। गुरूवार की देर को शाम के समय अंकित निवासी गांव मुलहेडा, मेरठ ट्रक लेकर करनाल जा रहा था, किसी कारण उसका फास्ट टैग न चलने से वह फास्ट ट्रैक की लाइन से अपने ट्रक को पीछे कर रहा था, पीछे केरटू निवासी शाहवेज के केंटर में ट्रक की साइड लग गई, जिसपर शाहवेज ने बेल्ट से अंकित को पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने आए टोल प्लाजा कर्मी अमित पुत्र बिजेंद्र भोरां...