मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- छपार। टोल प्लाजा पर छठे दिन भी कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि उप प्रबंधक अरविन्द पांडेय की अपहरण के बाद निर्मम हत्या के मामले में अभी तक मुआवजे की कार्यवाही नहीं हुई है। पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़कर जेल भेज कर इतिश्री कर लिया है। हमारी मांग है हजारों किलोमीटर की दूरी से आए निर्दोष उप प्रबंधक की हत्या क्यों हुई और हत्या में किन-किन लोगों का हाथ है। इतना ही नहीं टोल पर लोकल के युवाओं को ही रोजगार मिलना चाहिए। त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि छह दिनों से धरना देते रहे कर्मचारियों की कोई भी अधिकारी या जन प्रतिनिधि सुध लेने नहीं पहुंचा है। कहा अगर शीघ्र ही निस्तारण नहीं हुआ तो उनके एक आह्वान पर मुजफ्फ...