फतेहपुर, अगस्त 20 -- फतेहपुर,संवाददाता। ललौली थाना क्षेत्र के जिंदपुर टोल प्लाजा पर सोमवार देर रात स्कार्पियो सवार युवकों ने जमकर बवाल किया। टोल मांगने पर आरोपितों ने कर्मचारियों को गिरा-गिराकर पीटा और बैरियर तोड़ दिए। यही नहीं, मौके पर खड़ी एंबुलेंस में भी तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान कुछ देर तक यातायात बाधित रहा। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका फुटेज सोशल मीडिया में वायरल है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जिंदपुर टोल प्लाजा में तैनात कर्मी प्रांशू राठौर ने बताया कि रात करीब साढ़े 11 बजे स्कार्पियो सवार चार लोग बिना शुल्क दिए निकलना चाह रहे थे। बैरियर गिराकर टोल मांगने पर वे भड़क गए और मारपीट शुरु कर दी। धमकी देकर भागते समय आरोपित बैरियर व वाहन क्षतिग्रस्त कर गए। थाना शमशेर बहादुर सिंह ...