संवाददाता, दिसम्बर 9 -- दिल्ली-लखनऊ हाईवे सबसे ज्यादा व्यस्तम रहता है। इस पर प्रतिदिन 40 से 50 हजार वाहन सफर करते हैं। यहां पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों के अभद्रता करने का मामला साने आया है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मंगलवार सुबह छिजारसी टोल पर पर टोल कर्मियों का गाड़ी सवारों से अभद्रता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें पीछे चल रहा गाड़ी चालक बताता है कि आधा घंटे से टोलकर्मी गाड़ी सवारों से अभद्रता कर रहे हैं। इसको लेकर हाथापाई शुरू हो जाती है। अन्य लोगों के समझाने पर मामला शांत हो जाता है। जिस पर गाड़ी चालक टोल पर पहुंचा और आधा घंटे तक खड़े होने की बात केबिन में बैठे टोलकर्मी से बोलता है। जिस पर टोलकर्मी उससे भी अभद्रता करता है। गा...