नोएडा, फरवरी 17 -- एक युवक और उसके साथी पर हमले का आरोप मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ग्रेटर नोएडा। दादरी स्थित लुहारली टोल प्लाजा पर कंट्रोल रूम में घुसकर शिफ्ट इंचार्ज के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर बिना वजह मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिफ्ट इंचार्ज मनीष चौहान ने शिकायत में बताया कि वह रविवार को टोल प्लाजा पर कंट्रोल रूम में बैठे हुए थे। इसी बीच सोनू अपने साथी के साथ कंट्रोल रूम में अंदर घुस आया। बिना वजह गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर मारपीट की। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। दादरी कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपी सोनू भाटी और उसके अज्ञात साथी के खिलाफ मुकदमा किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही...