रुद्रपुर, जुलाई 25 -- खटीमा, संवाददाता। सितारगंज एनएच पर टोल प्लाजा के पास 500 मीटर के दायरे में दोनों ओर लगी स्ट्रीट लाइटें खराब होने की शिकायत आरटीआई कार्यकर्ता रोहित वर्मा ने प्रोजेक्ट मैनेजर एनएच से की है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर अंधेरे की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं। आरटीआई कार्यकर्ता रोहित वर्मा ने प्रोजेक्ट मैनेजर को भेजे शिकायती पत्र में कहा कि सितारगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा पड़ता है। इसके आसपास स्ट्रीट लाइट कई सालों से खराब पड़ी हुई हैं। परियोजना निदेशक विकास मित्तल के पत्र 31 दिसंबर 2024 में भी इन्हें सही करने का वादा किया गया था। उसके बाद भी लाइटें सहीं नहीं हो पाई हैं। कई बार टोल मैनेजर के पास जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब टोल टैक्स लिया जा रहा है तो जनता को सुविधा क्यों नहीं ...