बिजनौर, दिसम्बर 20 -- नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने क्षेत्रवासियों को टोल शुल्क से राहत दिलाने की मांग को संसद में उठाया है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-119 पर स्थित नगीना और किरतपुर टोल प्लाजा के 15 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को टोल शुल्क में छूट मांग की। सदन में अपनी बात रखते हुए सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि नगीना लोकसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-119 पर दो प्रमुख टोल प्लाजा स्थित हैं। इन टोल प्लाजा के कारण स्थानीय निवासियों, विद्यार्थियों और दैनिक आवागमन करने वालों को बार-बार टोल शुल्क देना पड़ता है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा के आसपास लगभग 15 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोगों को टोल से छूट दी जानी चाहिए, जिससे क्षेत्र की आम जनता को राहत मिल सके। सांसद ने कहा कि मंत्री जी...