शामली, जनवरी 30 -- दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर जलालाबाद में टोल प्लाजा के निकट दोपहर के समय बाईक सवार अधेड की बाईक फिसलकर गिरने से मौत हो गई सूचना पर पुलिस द्वारा उसे थानाभवन चिकित्सालय पहुचाया जहां चिकिसको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतककी पहिचान थानाभवन के रेत्ती सराय निवासी मुस्तफा (मिर्ज़ा) के रूप मे हुई है। वह सहारनपुर दवाई लेने जा रहा था। थानाभवन कस्बे के मौहल्ला रेत्ती सराय निवासी लगभग 52 वर्षीय मुस्तुफा दोपहर के समय बाइक द्वारा सहारनपुर अपनी दवाई लेने जा रहे था ं जब वह जलालाबाद के निकट टोल प्लाजा के पास अचानक आए हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। राहगीरों के मुताबिक वह अचानक बाइक से गिरे गए। तुरंत राहगीरों ने घटना की सूचना थाना भवन पुलिस को दी। पुलिस ने राजगीरों की मदद से मुस्तफा को थानाभवन सीएचसी में भर्ती कराया और परिजनों को जानकारी दें। ड...