लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 22 -- नेशनल हाईवे चपरतला मैगलगंज टोल टैक्स के इधर- उधर सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे। इसके लिए सुनसान जगह, तिराहा व भीड़भाड़ वाली जगह को चिन्हित किया जा रहा है। सर्वे पूरा होते ही सीसीटीवी लगाने का काम जल्द शुरू करने की तैयारी है। इससे हाईवे रोड पर होने वाले अपराध पर अंकुश लगने कि उम्मीद है। नेशनल हाईवे रोड चपरतला स्थित मैगलगंज टोल प्लाजा का संचालन कर रही एनएचआईटी कंपनी को पीडी नवरत्न ने बताया है कि सुरक्षा कि दृष्टि से हाइवे जगह-जगह पर डिस्प्ले बोर्ड, लाइट, साइन बोर्ड, लगाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द काम पूर्ण करने पर जोर है। इसके अलावा हाईवे पर हर जगह लाइटिंग की सुविधा की जाए। हाईवे रोड पर वाहन से चालकों की गतिविधियों व अपराध को नियंत्रित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी टेंडर पा...