बागपत, मई 27 -- दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर टोल प्लाजा के पास कार सवार युवकों ने बाइक सवार युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बावली निवासी एक युवक विपिन अपनी बाइक लेकर किसी काम से जा रहा था। हाईवे पर जिमाना टोल के पास पीछे से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी,जिससे वह नीचे गिर गया। इसके बाद कार सवार लोगों ने उसे मारपीट कर अधमरा कर दिया। उसे घायल कर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। परिजनों ने उसे नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। विपिन के बड़े भाई प्रवीण ने अजय,सन्नी,अंकित व अरविंद को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...