अलीगढ़, दिसम्बर 7 -- टोल प्लाजा के पास बस की चपेट में आए व्यक्ति की मौत अकराबाद, संवाददाता। शनिवार देर शाम टोल प्लाजा के पास पैदल जा रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार बस ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कोतवाली क्षेत्र के गांव मानई के माजरा नगला प्रधान निवासी 50 वर्षीय रामेश्वर पुत्र रामबाबू यादव के रूप में हुई है। रामेश्वर अकराबाद स्थित एक गैस्ट हाउस में गांव के ही एक व्यक्ति की बेटी की शादी में शामिल होकर दावत खाने के बाद पैदल ही वापस अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह टोल प्लाजा के पास पहुंचा, तभी अलीगढ़ की ओर से आ रही बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस टोल का बैरियर तोड़ते हुए मौके से फरार हो गई। स्वजन के अनुसार रामेश्वर पांच भाइयों में सबसे बड़ा था और गांव में रहकर खेती-बाड़ी करता था। उसकी ...