बागपत, जून 11 -- मेरठ-बागपत हाइवे पर टोल प्लाजा के समीप दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुँचे ग्रामीणो ने सभी घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। चांदीनगर क्षेत्र के पांची गांव निवासी सलमान अपने साथियों के साथ मंगलवार की दोपहर कार में सवार होकर शादी समारोह में मेरठ जनपद के जानी कस्बे में गया था। शाम को वापस लौटते समय जब वह बालैनी में स्थित टोल प्लाजा के समीप पहुँचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कार में सवार पांची निवासी सलमान, सुहेल, समीर और कामिल और दूसरी कार में सवार कमाला निवासी राजा और भूरा घायल हो गए और गाड़ी में ही फंस गए। मौके पर पहुँचे ग्रामीणो और पुलिस ने किसी तरह सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और उपचार के लिये बालैनी अस्पत...