बागपत, जून 22 -- मेरठ-बागपत मार्ग पर टोल प्लाजा के समीप कैंटर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो लोग घायल।ग्रामीणो ने उपचार के लिये घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मेरठ के खरखोदा कस्बा निवासी अलीहसन और नासिर शुक्रवार को बाइक पर सवार होकर किसी काम से सराय आये थे। शाम को वापस लौटते समय जब वह बालैनी टोल प्लाजा के समीप पहुँचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कैंटर से उनकी टक्कर हो गई। जिसमें दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुँचे ग्रामीणो ने दोनो घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...