भदोही, नवम्बर 27 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मार्गों की पटरियों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने देर से ही सही कदम उठाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में गुरुवार को थाना क्षेत्र के जीटी रोड लालानगर टोलप्लाजा के पास जेसीबी लगाकर स्थाई रूप से लगाई गई दुकानों को हटाने का काम किया गया। इसके कारण संबंधित में अफरा-तफरी का आलम रहा। बता दें कि टोलप्लाजा के आसपास दोनों ओर पटरियों के किनारे दुकानों को सजाकर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया था। इसके कारण जीटी रोड पर अक्सर हादसा होने के साथ ही जाम लगता था। मामला डीएम दरबार तक पहुंचा। जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिरकण के अफसरों को इस दिशा में कार्रवाई का निर्देश दिया गया। संबंधित अफसरों की तंद्रा भंग हुई और गुरुवार को जेसीबी लगाकर अस्थाई रूप से दुकान सजाकर बैठे लोगों के प्रतिष्ठानों को तहस-न...