फरीदाबाद, जून 22 -- पलवल, संवाददाता। कैंप थाना अंतर्गत टोल प्लाजा के तीन कर्मचारियों के साथ बाइक सवारों ने जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित कर्मचारी बालकृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह केजीपी एक्सप्रेसवे के छज्जू नगर टोल पर कोऑर्डिनेटर के तौर पर कार्यरत है। वह अपने दो साथियों शुभम और ड्राइवर संदीप के साथ ईको गाड़ी में बैठकर ड्युटी के लिए जा रहे थे। कुशलीपुर गांव के पास केजीपी एक्सप्रेसवे की इंट्री पर उन्हें तीन बाइक सवार युवकों ने रोक लिया और उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जब उन्होंने हमले का विरोध किया तो उक्त लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर फरार हो गए। उन्होंने तुरंत मामले की सूचना 112 पर दी।...