बागपत, जून 9 -- राष्ट्रीय राजमार्ग-709बी पर स्थित जिवाना टोल प्लाजा संचालक द्वारा ग्रामीणों के लिए बने वैकल्पिक मार्गों को जबरन बंद कर देने का मामला तूल पकड़ने लगा है। रमाला से जिवाना गांव को जोड़ने वाले माइनर व बाईपास मार्ग पर लोहे के खंभे और पेड़ों की जड़ें डालकर रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब कोई वाहन चालक इन ग्रामीण रास्तों से निकलने की कोशिश करता है, तो 15-20 युवक दबंगई करते हुए उन्हें धमकाते हैं और जबरन टोल की ओर मोड़ देते हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह सब टोल प्लाजा को 'जंप' करने से रोकने के लिए किया जा रहा है, लेकिन इसकी आड़ में गांव के अंदर आने-जाने वालों को भी परेशान किया जा रहा है। रास्ता रोके जाने से परेशान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना ...