पीलीभीत, दिसम्बर 30 -- बीसलपुर। बीसलपुर पीलीभीत मार्ग पर गांव अकबरगंज सिमरा के निकट बने टोल पर कार चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। टोल प्लाजा कर्मियों ने कार चालक के साथ मारपीट की है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीसलपुर पुलिस ने टोल प्लाजा कर्मियों का शांतिभंग में चालान किया है। बीसलपुर पीलीभीत मार्ग पर गांव अकबरगंज सिमरा के निकट टोल प्लाजा बना हुआ है। रविवार रात मोहल्ला पटेल नगर निवासी शिवम पुत्र महेंद्र व ग्यासपुर निवासी मोनू यादव कार से टोल प्लाजा पर गए थे। वहां टोल को लेकर कुछ कहासुनी हुई और टोल प्लाजा कर्मी आग बबूला हो गए और दबंगई दिखाते हुए कार चालक के साथ मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने कार चालकों के साथ मारपीट करने वाले ...