फरीदाबाद, नवम्बर 1 -- फरीदाबाद/पलवल। हिन्दुस्तान टीम प्रदूषण फैलाने वाले बीएस-3 (भारत स्टेज-3) मानक वाले वाणिज्यिक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश रोकने के लिए शनिवार से पुलिस के नाके शुरू हो गए। पुलिस ने टोल प्लाजा और दिल्ली बॉर्डर से 12 से ज्यादा वाहनों को वापस लौटा दिया। बीएस-3 के बाद अब बीएस-4 भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हरियाणा परिवहन आयुक्त कार्यालय की ओर से एक आदेश जारी किया गया है। आदेश में बताया गया है कि एक नवंबर से राजधानी दिल्ली में सभी परिवहन एवं वाणिज्यिक मालवाहक वाहनों (हल्के, मध्यम और भारी वाहनों) का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केवल बीएस-छह मानक वाले डीजल, सीएनजी आदि ईंधन से चलने वाले दिल्ली में पंजीकृत वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। पलवल उपायुक्त डॉ. हरी...