गोरखपुर, जुलाई 31 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम अब टोल प्लाजा पर रुके वाहनों में लदे खाद्य पदार्थों की जांच करेगी। राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा के साथ ढाबा व रेस्टोंरेंट में भी जांच की जाएगी। किसी जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की जांच के दौरान कोई वाहन बच निकला तो उसकी सूचना के अनुसार दूसरे जिले या टोल प्लाजा पर उसके पकड़ लिया जाएगा और जांच में आसानी होगी। शासन ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और त्वरित कार्रवाई की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सभी जनपदों में क्विक रिस्पॉन्स रेड टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि क्विक रिस्पांस टीम में दो खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को नामित किया जाएगा, जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिका...