लखनऊ, मार्च 12 -- राजधानी के मामपुर बाना और दखिना टोल प्लाजा पर बुधवार को स्लो कनेक्टिविटी के कारण फास्टैग स्कैन करने में काफी दिक्कत हुई। इससे शाम को पीक आवर्स में 500 मीटर दूर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। दखिना टोल प्लाजा में तो बैरियर क्रॉसिंग में एक से दो मिनट का समय लगा। इससे होली पर घर जाने वाले वाहन चालकों को काफी दिक्कत हुई। इस दौरान वाहन चालकों की कर्मचारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने टोल प्लाजा को कैशलेस करने के लिए फास्टैग लागू किया है, जिससे वाहन चालक बिना समय गंवाए टोल से निकल सकें। इसके बावजूद जैसे फास्टैग गाड़ियों की संख्या बढ़ी, वैसे ही फास्टैग स्कैनर में दिक्कत आनी शुरू हो गई। टोल प्जाला पर लगे स्कैनर गाड़ियों पर लगे फास्टैग को तुरंत स्कैन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में टोल कर्मचारी हैंड हेल्ड मशीन...