बुलंदशहर, नवम्बर 22 -- शनिवार को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लुहारली टोल प्लाज़ा पर वाहन चालकों के लिए निशुल्क नेत्र जाँच एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य हाईवे पर लंबे समय तक वाहन चलाने वाले ड्राइवरों के नेत्र स्वास्थ्य की जाँच करना तथा उन्हें सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक करना है। शिविर में विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों की टीम द्वारा 60 से अधिक वाहन चालकों एवं राहगीरों की आँखों की जाँच की गई और आवश्यकता अनुसार उन्हें निःशुल्क चश्मे भी प्रदान किए गए। टोल प्रबंधन ने बताया कि हाईवे पर चलने वाले ड्राइवर नियमित स्वास्थ्य जाँच नहीं करवा पाते, जिसके कारण आँखों से संबंधित समस्याएँ अनदेखी रह जाती हैं। ऐसे में यह कैंप उनके लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होगा। वरिष्ठ टोल प्रबंधक बजरंग सैनी ने बताया कि इस तरह के स्वास्थ्य शिवि...