मेरठ, अगस्त 18 -- मेरठ-करनाल हाईवे पर भूनी टोल प्लाजा रविवार देर रात रणभूमि में बदल गया। श्रीनगर ड्यूटी पर जा रहे कार सवार राजपूत रेजिमेंट के जवान कपिल के साथ टोल कर्मियों ने न केवल अभद्रता की, बल्कि बर्बर तरीके से मारपीट भी कर दी। इस हमले में जवान का चचेरा भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सोमवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग टोल प्लाजा पर जुट गए और जमकर हंगामा किया। उधर, बढ़ते तनाव के बीच पुलिस ने सोमवार दोपहर कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण 1.सचिन पुत्र मुकेश निवासी ग्राम पाचली थाना सरूरपुर मेरठ उम्र 30 वर्ष । 2.⁠विजय पुत्र अरुण निवासी करनावल थाना सरूरपुर मेरठ उम्र 25 वर्ष । 3.⁠अनुज पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम दुर्जनपुर थाना सरूरपुर मेरठ उम्र 28 वर्ष । ...