लखीमपुरखीरी, मार्च 9 -- चपरतला। मैगलगंज के चपरतला स्थित टोल टैक्स पर टोल के पैसों को लेकर हुई नोक झोक के बाद आधा दर्जन के करीब आए दबंगों ने टोल कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की। दो लोगों को गंभीर चोट आई है। कई अन्य टोल कर्मी घायल हो गए हैं।नेशनल हाईवे स्थित चपरतला टोल टैक्स पर शनिवार को शाम चार बजे के करीब वैगनआर गाड़ी से आए चार लोगों ने टोल के पैसे को लेकर काफी देर तक नोक झोंक हुई। जिसके बाद वह वापस चले गए। कुछ देर बाद दो गाड़ियों पर दबंग टोल नाके पर आए और बिना किसी बातचीत के ऑफिस में घुसकर टोल कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे। जिसमें दो टोलकर्मी दिलीप व अमित के सर में गंभीर चोटे आई हैं, जिनको एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। यह बवाल टोल पर करीब 10 से 15 मिनट तक चला। दबंग लोग टोल कर्मियों की पिटाई करने के बाद वापस चले गए। इसके बाद मैगलगंज प...