पाकुड़, जून 11 -- पाकुड़। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मौलाना चौक के पास विगत 01 जून को टोल टैक्स में वृद्धि के खिलाफ सड़क मामले में नगर थाना में यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बिलाल शेख एवं उनके तीन भाई सहित कुल सात लोगों के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है। मेसर्स शिवम इंटरप्राइजेज पाकुड़ के पार्टनर सह वाहन प्रवेश शुल्क वसूली नगर परिषद के लेसी शंभू नंदन कुमार के आवेदन पर यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है। आवेदन में शंभू नंदन कुमार ने उल्लेख किया है कि नगर परिषद के द्वारा निर्धारित वसूली दर एवं नियम के तहत 01 जून से वसूली शुरू किया गया। लेकिन अचानक ही सुबह करीब 9:00 बजे यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बेलाल शेख ने अपने सहयोगियों के साथ भीड़ एकत्रित कर सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। करीब तीन घंटे ...