पाकुड़, दिसम्बर 5 -- हिरणपुर। एक संवाददाता पाकुड़-हिरणपुर मुख्य सड़क पर गुरुवार को मोहनपुर मोड़ के पास दर्जनों टोटो और ऑटो चालकों ने टोल टैक्स बढ़ाए जाने के विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। अचानक जाम होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और राहगीरों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। चालकों ने बताया कि नगर परिषद द्वारा टोटो और ऑटो के प्रवेश शुल्क में अचानक बढ़ोतरी कर दी गई है। उनका कहना है कि जहां आसपास के जिलों में मात्र 30 रुपये टैक्स लिया जाता है, वहीं पाकुड़ में प्रवेश शुल्क 66 रुपये कर दिया गया है। इससे उनकी रोज की कमाई पर सीधा असर पड़ रहा है और वे बढ़ी हुई राशि देने में असमर्थ हैं। चालकों ने यह भी आरोप लगाया कि नगर परिषद टोल कर्मियों द्वारा उनके साथ आए दिन दुर्व्यवहार किया जाता है और गाली-गलौज तक की जाती...