देवघर, मई 24 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी बसुआडीह मोड़ स्थित टोल टैक्स चौकी पर टैंकर चालकों ने टोल टैक्स में अचानक वृद्धि के विरोध में घंटों तक प्रदर्शन किया। टैंकर चालकों ने सैकड़ों वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर प्रशासन से न्याय की मांग की। जिसके कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गई और घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। बाद में संचालको के हस्तक्षेप के बाद समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया। चालकों का कहना है कि कुछ महीने पूर्व तक टोल टैक्स 89 रुपए लिया जाता था, जिसे दो महीने पहले 95 रुपए किया गया था। लेकिन अब अचानक 175 रुपये वसूले जा रहे हैं, जिससे वाहन चालकों में आक्रोश है। विरोध कर रहे टैंकर चालक रामू मंडल, कुन्दन राय, रिंकू पंडित, सुरेश पंडित, संतोष यादव, बंटू यादव, नीरज मुर्मू, निवास राय, जगन्नाथ राय और अश्विनी सिंह ने ब...