बरेली, अक्टूबर 4 -- एनएचएआई के हाइवे पर सफर करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। हाईवे पर लगभग चार फीसदी तक टोल टैक्स कम हो जाएगा। जिससे लोगों को लाभ होगा। मूल्य सूचकांक में परिवर्तन के कारण एनएचएआई के हाइवे और एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स में कमी होने जा रही है। एनएचएआई मुख्यालय ने सभी टोल कंपनियों को पहली अक्तूबर से दाम कम करने का निर्देश दिया था। हालांकि अधिकतर जगह पहली अक्तूबर से यह लागू नहीं हो पाया। अब इसको शनिवार-रविवार से लागू किया जाएगा। एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर अश्वनी चौहान ने बताया कि नई सूची के अनुसार, फरीदपुर टोल प्लाजा पर कार का नया टोल टैक्स 135 रुपये, लोअर कामर्शियल व्हीकल का 215, ट्रक का 450 रुपये, थ्री एक्सल ट्रक का 490 रुपये और मल्टी एक्सल व्हीकल का 705 रुपये होगा। उधर, लवेड़ा और ठिरिया खेतल टोल के मैनेजर ने बताया कि उनको ...