रांची, नवम्बर 12 -- मांडर, प्रतिनिधि। मांडर टोल प्लाजा में स्थानीय निजी वाहन मालिकों को छूट देने की मांग को लेकर बुधवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने टोल मैनेजर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान चान्हो और मांडर के कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे। टोल प्रबंधन ने बताया कि टोल क्षेत्र के 20 किमी के दायरे में आने वाले स्थानीय निजी वाहनों को अब फ्री पास की सुविधा दी जाएगी। हालांकि पिछले एक सप्ताह में 150 से अधिक फर्जी आधार कार्ड जब्त किए गए हैं, जिनका उपयोग क्षेत्र से बाहर के लोग कर रहे थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्थानीय वाहन मालिक अपने सही आधार कार्ड, गाड़ी का आरसी और फास्टैग के साथ टोल आकर फ्री पास बनवा सकते हैं, परंतु फर्जी दस्तावेज वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। ज्ञात हो कि एक नवंबर से पूर्व जो कंपनी टोल वसूल करती थी उसका कार्...