हापुड़, दिसम्बर 16 -- पिलखुवा। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने छिजारसी टोल प्लाजा के नियंत्रण कक्ष से संगठन पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर हटाए जाने पर आपत्ति जताते हुए उन्हें दोबारा जोड़े जाने की मांग की है। इसको लेकर यूनियन पदाधिकारियों ने टोल प्लाजा प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा। यूनियन के अनुसार जिला अध्यक्ष राशिद खान ने बताया कि उनका व जिला उपाध्यक्ष दौलत शेर तथा महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष मोनिका खटीक के मोबाइल नंबर नियंत्रण कक्ष में दर्ज थे, जिन्हें बिना सूचना हटाया गया। इससे संगठनात्मक समन्वय प्रभावित हो रहा है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि टोल प्लाजा से जुड़े मामलों में संगठन का संपर्क नियंत्रण कक्ष से बना रहना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...