बांदा, दिसम्बर 16 -- बांदा, संवाददाता। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में टोल टैक्स के नाम पर हर माह लाखों रुपये की वसूली की जा रही है, पर वाहन चालकों के लिए सुरक्षा व सुविधाओं के नाम पर छला जा रहा है। कोहरे व धुंध के बीच एक्सप्रेसवे में छुट्टा जानवर वाहन चालकों के लिए काल बन रहे हैं। तेज रफ्तार वाहनों के सामने जानवर आ जाने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। जबकि प्रत्येक चैनेज में दो-दो गश्तीदल लगाए गए हैं, लेकिन छुट्टा जानवरों के एक्सप्रेसवे में जाने से नहीं रोका जा रहा है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के चैनेज दो में इचौली के पास रविवार के दिन हादसे में महोबा स्थित ग्योड़ी गांव के चार लोगों ने जान गवां दी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दिन एक्सप्रेसवे में बिसंडा गांव के पास अचानक जानवर आ जाने से एक दूसरा हादसा हुआ, जिसमें छह से ज्यादा लोग घायल हुए। ए...