समस्तीपुर, जून 26 -- समस्तीपुर। शहर स्थित कर्पूरी बस स्टैंड में टोल के नाम पर यात्री वाहनों के कर्मियों से अवैध वसूली करने और विरोध करने पर परेशान करने तथा धमकाने का मामला सामने आया है। इस मामले पर नगर निगम के स्तर से जांच शुरू हो गई है। टोल के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत डीएम से की गई थी। डीएम ने इस मामले को नगर निगम के आयुक्त को जांच करने का निर्देश दिया। इस बीच, सदर एसडीओ ने भी मामले पर कार्रवाई करने के लिए नगर आयुक्त को लिखा है। उजियारपुर के सातनपुर के मकसूद आलम ने डीएम व एसडीओ से शिकायत की है कि 1 अप्रैल 2025 से कर्पूरी बस स्टैंड, समस्तीपुर का टेंडर होने के बाद संवेदक एवं उनके व्यवस्थापकों के द्वारा हमलोगों से मिनी बस जिसका टोल प्रत्येक खेप 20 रु नगर निगम, समस्तीपुर से निर्धारित है। इसकी जगह कर्पूरी बस स्टैंड में मिनी बस का कूपन नहीं...