हापुड़, फरवरी 21 -- टोल टैक्स को लेकर हुए संघर्ष के दौरान सिर में फायर सिलेंडर लगने से घायल हुए कर्मचारी की तहरीर पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने हरियाणा से जुड़े चार श्रद्धालुओं को जेल भेजा। हरियाणा के बहादुरगढ़ और दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र में रहने वाले विक्रम, सीताराम, गौतम, सुरेंद्र सिंह बुधवार की सुबह अपनी दिवंगत चाची किताब कौर की अस्थियां लेकर ब्रजघाट तीर्थनगरी में आए थे। जहां गंगा की जलधारा में अस्थियां विसर्जित करने के उपरांत वापस लौटते समय टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली को लेकर कर्मचारियों से कहासुनी हो गई थी। जिसने कुछ ही पलों के भीतर उस समय उग्र रूप ले लिया था, जब तीन कारों में सवार हरियाणा के श्रद्धालुओं ने लाठी डंडों से हमला करते हुए कार में रखे फायर सिलेंडर से टोल कर्मी रोहित के सिर में वार कर दिया। जिसमें घायल होने ...