बागपत, अप्रैल 21 -- बागपत। बागपत से सरधना के टेहरकी गांव जा रही बारात में शामिल युवकों को मेरठ-करनाल हाईवे के भूनी टोल पर दौड़ा-दौड़कर पीटा गया। टोल कर्मियों ने मामूली कहासुनी के बाद वारदात को अंजाम दिया। हमले की इस घटना में चार बाराती घायल हुए है, जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई बताई जा रही है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई। बागपत के मोहल्ला मुगलपुरा निवासी शाहरुख और हारूण ने बताया कि शनिवार रात शराफत के बेटे की बारात सरधना के गांव टेहरकी निवासी अफसर के यहां जा रही थी। जैसे ही बरातियों की कार मेरठ-करनाल हाइवे पर भूनी टोल प्लाजा पर पहुंची, तो टोल कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्रता करनी शुरू दी। उन्होंने विरोध किया, तो आरोपियों ने मारपीट की। दौड़ा-दौड़कर कार सवार बारातियों पर हमला किया गया। जिसमें शादाब पुत्र रिजवान, रिहान समेत चार बाराती घायल ...