अयोध्या, जुलाई 29 -- अयोध्या,संवाददाता। अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रसूलपुर मीठे गांव टोल प्लाजा पर गाड़ी फ्री करने के लिए टोल कर्मियों के साथ मारपीट व धमकी देना युवकों को महंगा पड़ गया। टोल प्लाजा मैनेजर की तहरीर पर इनायत नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मीठेगांव स्थित टोल प्लाजा के टोल मैनेजर प्रभाकर मिश्रा ने इनायत नगर पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 26 जुलाई को रात 11:30 बजे तीन गाड़ियों मे सवार 10 से 12 लोग आते हैं और प्लाजा पर मौजूद स्टाफ से गाड़ी फ्री करने के लिए कहते हैं। मौजूद स्टाफ जब गाड़ी फ्री करने का कारण पूछते हैं तो वह लोग स्टाफ से गाली गलौज करते हुए धमकी देते हुए कहा की बैरीकेडिंग हटाओ नहीं तो गाड़ी तुम्हारे ऊपर चढ़ा कर मार डालूंगा। स्टाफ के समझाने के बाद भी वे लोग जबरन बैरीकेडिंग को ...