रांची, जुलाई 29 -- मांडर, प्रतिनिधि। मांडर पुलिस ने टेढ़ीपुल स्थित टोल प्लाजा में मारपीट करने के आरोप में अविनाश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। अविनाश सिंह चान्हो थाना क्षेत्र के बरहे गांव का निवासी है। पुलिस के अनुसार, अविनाश सिंह ने मंगलवार की भोर तीन बजे टोल प्लाजा में कर्मियों के साथ मारपीट की थी। इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...