उन्नाव, अप्रैल 18 -- बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र के हाइवे के अकवाबाद टोल प्लाजा में युवकों ने टोल अकाउंटेंट के केबिन में घुसकर पुलिस की मौजूदगी में गाली गलौज, मारपीट की। अकाउंट में थाने में तहरीर दी है। अकवाबाद टोल प्लाजा के अकाउंट शिवेंद्र सिंह निवासी सरायजीत एलिया इमलिया सुल्तानपुर जिला सीतापुर ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गुरुवार रात चार पहिया वाहन पास कराने के लिए एक युवक आया और ज्ञान शुक्ला नामक युवक से बात कराई। जिसने फोन पर गाली.गलौज की। पुलिस को सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच राज शुक्ला पुत्र अरविंद शुक्ला, सचिन शुक्ला पुत्र सदन प्रकाश शुक्ला, बच्चा शुक्ला पुत्र अजय कुमार, ज्ञान शुक्ला व अन्य साथी केविन में आए और मारपीट की। इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया है कि अकाउंटेंट शिवेंद्र सिंह की तहरीर पर केस किया जा रहा है। आर...