रांची, मई 15 -- खूंटी, प्रतिनिधि। झारखंड विधानसभा की आवास समिति ने गुरुवार को खूंटी जिले का दौरा किया। इस अवसर पर समिति के सभापति दशरथ गागराई एवं सदस्य समीर कुमार महान्ती ने परिषदन भवन सभागार में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के प्रारंभ में उपायुक्त लोकेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने समिति के सदस्यों का पुष्प गुच्छ एवं पौधा भेंट कर स्वागत किया। बैठक में समिति के सभापति ने विद्युत विभाग को गांव के टोलों में शीघ्र विद्युतीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कल्याण विभाग को साइकिल वितरण योजना में तेजी लाने को कहा गया। भवन निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि सरकारी भवनों की मरम्मत कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करें। शहरी आवास और शिक्षा पर भी रहा विशेष जोर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्...