सीवान, अक्टूबर 9 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने, महिलाओं व युवाओं के वोट को बढ़ाने के लिए चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ प्रशासनिक महकमा ने अभियान छेड़ दिया है। इसके तहत डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश के निर्देश पर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका, आशा, एएनएम व जीविका दीदी पोस्टर्स, बैनर, रंगोली, स्लोगन राइटिंग, मतदान शपथ, रैली चौपाल, चुनावी पाठशाला, रात्रि चौपाल व एक दीप स्वीप के नाम के माध्यम से टोलों में जाकर मतदाता जन जागरुकता कार्यक्रम चला रही हैं। स्वीप कार्यक्रम को जिला की सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक व जनसांख्यिकीय स्थिति के साथ-साथ पिछले चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी के इतिहास को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार ...